बचपन में एक्सप्रेस ट्रेन की तरह तेज दौड़ते थे शाहरुख, खुद बताई वजह

  • whatsapp
  • Telegram
बचपन में एक्सप्रेस ट्रेन की तरह तेज दौड़ते थे शाहरुख, खुद बताई वजह

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। वे अपनी बचपन की यादों को लेकर कई बार लोगों और अपने फैन्स के साथ साझा करते दिखाई देते हैं। फैंस के लिए हम बता दे कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan Nickname) ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली में की थी। उन्हीने स्कूलिंग करने के बाद हंसराज कॉलेज को ज्‍वाइन किया था। कॉलेज ज्‍वाइन करने के साथ उन्होंने दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप ज्‍वाइन किया। मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान अपने स्कूल के वक्त पढ़ाई और खेल दोनों में काफी बढ़िया थे।

लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख के स्कूल का निकनेम क्या था। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के मुताबिक शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि बचपन में मेरा निकनेम मेल गाड़ी था, क्योंकि मैं एक एक्सप्रेस ट्रेन की तरह बहुत तेज दौड़ता था। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि मेरे बाल सामने से खड़े हो जाते थे।' आगे उन्होंने बताया कि 'मैंने अपने कई टीचर को परेशान किया है। मैंने एक बार अपने केमिस्ट्री टीचर को ये कहकर मुझे अच्छे अंक देने के लिए मना लिया था कि मैं उनके बेटे जैसा हूं। मैं भी अक्सर मिर्गी के दौरे का बहाना करता था। एक बार, जब हमारे पास एक नया टीचर आया था, तो मैं 'बेहोश' हो गया और बाकी बच्चों ने मुझे होश में लाने रे लिए जूते सुंगाए थे।

Next Story
Share it