मां काली के रौद्र रूप में नज़र आयेंगी शिव्या पठानिया
लोकप्रिय पौराणिक शो 'बाल शिव' के आगामी ट्रैक में एक और महत्वपूर्ण किस्सा दिखाया जायेगा। देवी पार्वती (शिव्या पठानिया अभिनीत) पर केंद्रित इस ट्रैक में...
लोकप्रिय पौराणिक शो 'बाल शिव' के आगामी ट्रैक में एक और महत्वपूर्ण किस्सा दिखाया जायेगा। देवी पार्वती (शिव्या पठानिया अभिनीत) पर केंद्रित इस ट्रैक में...
- Story Tags
- Shivaya Pathania
- Maa Kali
लोकप्रिय पौराणिक शो 'बाल शिव' के आगामी ट्रैक में एक और महत्वपूर्ण किस्सा दिखाया जायेगा। देवी पार्वती (शिव्या पठानिया अभिनीत) पर केंद्रित इस ट्रैक में वह मां काली का रौद्र और शक्तिशाली रूप धारण करती नजर आयेंगी। मां काली का किरदार निभाने पर खुद को सम्मानित और खुशकिस्मत मानने वाली शिव्या पठानिया
कहती हैं, ''देवी पार्वती की भूमिका निभाना बहुत बड़ा मौका और जिम्मेदारी है, लेकिन जब मुझसे कहा गया कि मैं मां काली का रूप लेने वाली हूं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। पूरा लुक बड़ा ही खूबसूरत है और यह देखने में कमाल का लग रहा है।'' शिव्या आगे कहती हैं, ''जब मैं छोटी थी तो मेरा परिवार काफी सारे मायथोलॉजिकल शोज देखा करता था। तब भी मेरे परिवार के लोग कहा करते थे कि परदे पर देवी का किरदार निभाने के लिये मैं बिलकुल परफेक्ट चॉइस हो सकती हूं। और अब मुझे एण्डटीवी के 'बाल शिव' में ना सिर्फ देवी पार्वती का, बल्कि मां काली का किरदार निभाने का भी मौका मिला है।''
देवी पार्वती से मां काली का रूप धारण करने के बारे में शिव्या कहती हैं, ''यह बहुत ही थकाने वाली और लंबी प्रक्रिया है। मां काली के किरदार में आने के लिये मुझे पांच घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग जाता है। वैसे, इस किरदार में जितनी एनर्जी है उसकी वजह से आपको थकान महसूस नहीं होती। मैं इसका सारा श्रेय टीम को देना चाहूंगी, जिन्होंने इस लुक को संभव कर दिखाने के लिये काफी मेहनत की है।'' बाल शिव में इस एपिसोड का प्रसारण 21 और 22 दिसंबर को रात आठ बजे एण्डटीवी पर होगा। मां काली का अवतार धारण करने में आई चुनौतियों के बारे में शिव्या पठानिया ने बताया, ''मां काली का किरदार।