नये गायकों की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गयेशंकर महादेवन, शाहिद कपूर व मृणाल ठाकुर

  • whatsapp
  • Telegram
नये गायकों की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गयेशंकर महादेवन, शाहिद कपूर व मृणाल ठाकुर
X


मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में बॉलीवुड हंक शाहिद कपूर और खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्पेशल गेस्ट बनकर आये। इस पॉपुलर रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड्स में टॉप 12 कंटेंस्टेंट्स ने संगीत का जबर्दस्त मुकाबला किया। शाहिद और मृणाल इस दौरान कंटेस्टेंट नीलांजना की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गए। शंकर महादेवन ने कहा, ''आपकी परफॉर्मेंस कमाल की थी और मुझे लगता है कि अब आप प्लेबैक सिंगिंग के लिए तैयार हैं।''

शाहिद कपूर ने नीलांजना की तारीफ करते हुए कहा, ''आपकी परफॉर्मेंस शानदार थी और मुझे यह बहुत पसंद आई। 'तुझे कितना चाहने लगे' एक खूबसूरत गाना है, लेकिन इसका फीमेल वर्शन नहीं है, लेकिन यदि कभी इसका फीमेल वर्शन होगा, तो मैं चाहूंगा कि आप ये गाना गाएं।''

मृणाल ठाकुर ने कहा, ''आप मेरे लिए कब गाएंगी? मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब मैं आपके गाए हुए गाने में नजर आऊंगी। मैं आज के शो से आपकी परफॉर्मेंस की क्लिप ले जाऊंगी और इन यादों को संजोते हुए मैं उस दिन को सेलिब्रेट करूंगी। सच कहूं तो आपकी आवाज बड़ी सुरीली है। जब भी आप गाती हैं तो यह सबका दिल छू जाती है।'' गौरतलब है कि सारेगामापा शो शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it