डोबरा-चांठी पुल के पास फिल्म तेरे बिना की शूटिंग

  • whatsapp
  • Telegram
डोबरा-चांठी पुल के पास फिल्म तेरे बिना की शूटिंग

नई टिहरी, 06 जनवरी (हि.स.)। इन दिनों फिल्म 'तेरे बिना' के तीन गानों की शूटिंग डोबरा-चांठी पुल सहित आसपास के एरिया में हो रही है। डोबरा क्षेत्र की सुंदरता फिल्म कलाकारों सहित प्राड्यूसर को भा रही है। एल्बम के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज आशु ने कहा कि सुंदर वादियों में की जा रही शूटिंग से कलाकार खासे प्रसन्न हैं। म्यूजिक एलबम के बाद वे यहां पर फिल्म की शूटिंग करने पर भी विचार कर रहे हैं।

डोबरा-चांठी क्षेत्र में शूट किये जा रहे गानों में बालीबुड एक्टर शेखर सुमन के पुत्र अध्ययन सुमन , देवांशु शर्मा, विजय भाटिया, इशानिया माहेश्वरी, शीतल काले ने बौराड़ी मार्केट, नई टिहरी मार्केट, सुरसिंगधार, डोबरा पुल, टेहरी झील में भी कई सीनों को शूट किया है। जल्द ही आने वाले इन गानों में टिहरी की सुंदरता बालीवुड में दिखेगी। फिल्म में स्थानीय कलाकार परशुराम नौटियाल ने भी अभिनय किया है। लाइन प्रोड्यूसर और कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप ने कहा है कि फिल्मों के यहां पर शूट किए जाने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। अध्ययन सुमन ने टिहरी में बोटिंग की। लेक व्यू कैंप में गढ़वाली स्टाइल में तोर की दाल, झंगोरे की खीर, काफली खाकर रात गुजारी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Next Story
Share it