सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपनाया फिल्म 'हसीना मान जाएगी' का गोविंदा का यादगार किरदार!

  • whatsapp
  • Telegram
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपनाया फिल्म हसीना मान जाएगी का गोविंदा का यादगार किरदार!
X


पाॅपुलर प्राइमटाइम शो 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, वहीं एक स्पेशल सीक्वेंस के लिए कुलदीप यानी कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी एक पंजाबी का लुक अपनाकर सभी को चैका देंगे। अपने दिलचस्प ट्विस्ट के लिए मशहूर क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी का नया ट्रैक यह दिखाएगा कि किस तरह शुभ्रा और कुलदीप समायरा (सपना ठाकुर) को शुभ्रा के पिता की हत्या के लिए जेल भेजने का फैसला करते हैं।

कुलदीप कुछ जरूरी सबूत जुटाने के लिए हरप्रीत सिंह नाम के एक मजेदार पंजाबी आदमी का वेश अपनाता है, जो हर वक्त चुटकुले सुनाता रहता है। असल में इस मजेदार किरदार में ढलने और इसकी बारीकियों को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए सिद्धांत ने फिल्म 'हसीना मान जाएगी' में गोविंदा के चाचा वाले किरदार से प्रेरणा ली। इस किरदार की मजेदार बातों को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने यह फिल्म देखी और इस सदाबहार सितारे के मशहूर किरदार से प्रेरणा ली।

सिद्धांत ने बताया, ''मुझे पंजाबी आदमी के वेश में इस खास सीक्वेंस की शूटिंग करके बहुत बढि़या लगा। इस किरदार की आदतें कुलदीप से अलग हैं और ऐसे में यह मेरे लिए एक अच्छा बदलाव था। असल में जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हो गया और मैं जानता था कि मुझे फिल्म हसीना मान जाएगी में गोविंदा के चाचा वाले किरदार की बारीकियां सीखनी होंगी।

जैसे ही मुझे इस किरदार के बारे में ज्यादा पता चला, तो मैं यह याद करने लगा कि उस फिल्म में गोविंदा ने अपने ही चाचा का रोल किस तरह निभाया था। वो जिस तरह से चलते और बात करते थे, वो बड़ा मजेदार था और सबसे पहले मेरे दिमाग में यही आया कि हरप्रीत के किरदार को पर्दे पर मजेदार बनाने के लिए मैं चाचा जैसा कोई किरदार निभा सकता हूं। इसके बाद तो पंजाबी आदमी के किरदार से निकलना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया, क्योंकि मैं ऑफ-स्क्रीन भी बिल्कुल उसी स्टाइल में बात करने लगा था।

लेकिन मेरी टीम को इसमें बहुत मजा आया।'' मालूम हो कि 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it