सोशल मीडिया कैंपेन 'अगर तुम ना होते मूवमेंट'

  • whatsapp
  • Telegram
सोशल मीडिया कैंपेन अगर तुम ना होते मूवमेंट


हाल ही में शुरु हुये प्राइमटाइम ड्रामा 'अगर तुम ना होते' में यह मानसिक रूप से अस्थिर एक अमीर नौजवान अभिमन्यु की कहानी है, जिसकी जिंदगी की एकमात्र उम्मीद है उसकी नर्स नियति, जो उसके इलाज में हार मानने से इंकार कर देती है जबकि अच्छे से अच्छे डॉक्टर अपने हाथ खड़े कर चुके होते हैं। इस शो में नियति मिश्रा का किरदार टेलीविजन एक्टर सिमरन कौर निभा रही हैं, वहीं सभी के दिल की धड़कन हिमांशु सोनी, अभिमन्यु पांडे का रोल निभा रहे हैं। जहां इस शो में अभिमन्यु ने अपने बेतरतीब व्यवहार और गुस्सैल रवैये के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है वही नियति अपनी-सी लगने वाली एक मजबूत और भरोसेमंद किरदार के रूप में सामने आई, जिसने दर्शकों को उनकी जिंदगियों में शामिल ऐसे ही इंसान की याद दिला दी। इस शो को देखने के बाद जहां दर्शकों को उनकी अपनी जिंदगी की 'नियति' याद आ गईं, वहीं ज़ी टीवी ने एक खास सोशल मीडिया कैंपेन 'अगर तुम ना होते मूवमेंट' शुरू किया है। इस अभियान ने हजारों दर्शकों को एक मंच दिया, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के उन खास लोगों का आभार माना, जो इस शो की नियति की तरह उनके साथ मजबूती से खड़े रहे और उनकी मुश्किल घड़ी में उन्हें आगे बढ़ाया।

जहां हजारों दर्शक इस अभियान से जुड़ गए, वहीं अनिता हसनंदानी, करण वाही, दीपिका सिंह, रवि दुबे और क्रिस्टल डिसूज़ा जैसे टेलीविजन एक्टर्स भी इस मुहिम में शामिल हो गए और सोशल मीडिया पर अपनी 'नियति' को याद किया, जो उनकी मुश्किल की घड़ी में उनका मजबूत सहारा बनकर उनके साथ रहीं या उनकी हार या किसी बड़ी चुनौती के बीच उनकी इकलौती उम्मीद बनी रही। इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने भावनात्मक सफर के बारे में बताते हुए अपने फॉलोवर्स के बीच उम्मीद की एक किरण जगाई और ये विश्वास मजबूत किया कि हम सभी की जिंदगी में एक ना एक दोस्त, या कोई मार्गदर्शक जरूर होता है, जो हमारी लड़ाई को अपनी लड़ाई मानकर लड़ता है। इस तरह इन कलाकारों ने 'अगर तुम ना होते' मूवमेंट को एक भव्य राष्ट्रव्यापी अभियान बना दिया। यहां बता दें कि अगर तुम ना होते शो सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it