कोरोना महामारी के दौरान भी काम मिलने पर खुद को भाग्यशाली बता रहे ताहिर राज

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना महामारी के दौरान भी काम मिलने पर खुद को भाग्यशाली बता रहे ताहिर राज

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ताहिर राज ने कम समय में ही एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर फिल्मे जैसे 'मर्दानी' और 'छिछोरे' में अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था। अब एक बार फिर वे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वे फिल्म 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू के साथ रोमांटिक लीड के तौर पर, 'बुलबुल तरंग' में सोनाक्षी सिन्हा और 'ये काली काली आंखें' में श्वेता त्रिपाठी के साथ के साथ जल्द ही नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने चर्चित फिल्म '83' में उन्होंने महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका निभाई है। इन सबके बीच हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे इन चार बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए ताहिर खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि महामारी के बावजूद उन्हें अच्छा काम मिल रहा है जबकि भारतीय मनोरंजन उद्योग अभी संकट के दौर से गुजर रहा है।

अब हाल ही में वे अपनी नेटफ्लिक्स पेशकश 'ये काली काली आंखें' के लिए डबिंग कर रहे हैं। इसी बीच ताहिर ने कहा कि अपने प्रोजेक्ट्स के लिए डबिंग खत्म करना और उन्हें जीवंत होते देखना कमाल का एहसास है। हालांकि उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि महामारी के दौरान पोस्ट प्रोडक्शन एक बड़ी चुनौती रही है और आखिरकार क्रू से मिलना, डबिंग स्टूडियो में आना और काम में लग जाना बहुत अच्छा है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ जो मुझे इतना काम मिला। आगे उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आगे की फिल्मे पूरा करने के लिए हम पांचवें गियर में आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही फिल्म रिलीज के लिए तैयार होगी।'

Next Story
Share it