The Big Bull' शेयर बाजार के सबसे बड़े घोटाले की कहानी...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
The Big Bull शेयर बाजार के सबसे बड़े घोटाले की कहानी...



बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फैंस को एक्टर की अपकमिंग फिल्म'द बिग बुल' का समय का इंतजार है. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, फिल्म का फर्स्ट पोस्टर सामने आने के बाद से दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.|

फिल्म में अभिषेक मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. अब फिल्म का टीजर और रिलीज डेट फाइनली फैंस के सामने आ गई है. अगर आप शेयर बाजार के बारे में जानकारी रखते हैं तो उम्मीद है कि हर्षद मेहता का नाम सुना होगा. असल में हर्षद मेहता वह नाम है जो शेयर बाजार के बड़े घोटाले में शामिल रहा है.

ब्रोकर हर्षद मेहता के घोटाले के चलते 1990 के दशक में देश का वित्तीय बाजार बुरी तरह से हिल गया था और लाखों लोगों के पैसे भी डूब गए. अब इसी घोटाले को लेकर एक फिल्म बनी है, जिसका नाम है द बिग बुल. |

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म हर्षद मेहता के जीवन और उनके द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर आधारित है. इस फिल्म में 1990 और 2000 के बीच हुईं शेयर बाजार की वास्तविक घटनाएं दिखाई जाएंगी. फिल्म का ट्रेलर फैंस को 19 मार्च को देखने को मिलने वाला है. जबकि द बिग बुल 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म डिज्नी हाटस्टार पर रिलीज होगी. यानि को अब फैंस का फिल्म को लेकर इंतजार खत्म हो गया है फिल्म 8 अप्रैल को फैंस के सामने पेश की जाएगी.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it