गरीबों के मसीहा ने शुरू की होम डिलीवरी, साइकिल पर सवार होकर निकले...

  • whatsapp
  • Telegram
गरीबों के मसीहा ने शुरू की होम डिलीवरी, साइकिल पर सवार होकर निकले...
X

बीते एक साल से कोरोना महामारी में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद सुर्खियों में बने रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया के जरिये लोगों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। इतना ही नहीं वे अपने फैंस के लिए अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बता दे उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों से लोगों का दिल जीता और हजारों लोगों को मदद पहुंचाई। बता दे वे इस समय फिल्मों से ज्यादा अपने इन कामों के चलते प्रशंसा बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ती है जो उनसे मदद की आस लेकर उनसे मिलने पहुंचती है। अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो साइकिल पर सवार होकर ब्रेड और अंडे बेचते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "फ्री होम डिलीवरी। 10 अंडों के साथ 1 ब्रेड फ्री. सुपर मार्केट, स्मॉल बिजनस को सपोर्ट करो।" इस वीडियो को देखने के बाद सभी फैंस का दिल खुश हो गया हैं। क्योंकि सोनू सूद कोई काम छोटा बड़ा नहीं देखते। जो उनको फैंस को काफी पसंद आता हैं।

Next Story
Share it