टीवी शोज़ में इस हफ्ते होंगे कई अहम खुलासे
इस फेस्टिव सीज़न मे इस वीक स्माॅल स्क्रीन पर 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की', 'और भई क्या चल रहा है?', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'भाबीजी घर पर हैं'...
इस फेस्टिव सीज़न मे इस वीक स्माॅल स्क्रीन पर 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की', 'और भई क्या चल रहा है?', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'भाबीजी घर पर हैं'...
- Story Tags
- TV Show
इस फेस्टिव सीज़न मे इस वीक स्माॅल स्क्रीन पर 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की', 'और भई क्या चल रहा है?', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'भाबीजी घर पर हैं' शो में इंटरटेनमेंट का फुल डोज़ रहेगा। इन सभी शोज़ में कई अहम खुलासे भी होने वाले हैं।
'घर के एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' में कुंदन (साई बल्लाल) को ट्रेजरर का पद मिल जाता है, जिससे गोपाल नाराज होकर, बदला लेने का फैसला करता है। गोपाल देखता है कि कुंदन अग्रवाल के दुकान की लाइट जली हुई है और अंदर झांकने पर पाता है कि गेंदा घर जाने की तैयारी में है। गेंदा चोरी-छुपे गहनों की डिजाइनिंग में वरुण की मदद कर रही है, क्या यह राज सामने आ जायेगा?' और भई क्या चल रहा है' में शांति मिश्रा (फरहाना फातिमा) और सकीना मिर्जा (अकांशा शर्मा) एक मुकाबले में करिश्मा से हार जाती हैं, जहां वे पुरुषों की वफादारी के बारे में बात करते हैं और दोनों ही अपने-अपने पतियों और उनके प्यार के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं। इस चैलेंज में करिश्मा, मिश्रा और मिर्जा को अपना दीवाना बनाने का प्लान बनाती है। पहले तो ना तो उसके ठुमके और ना ही उसकी अदायें अपना कोई जादू दिखाती नजर आती हैं, लेकिन जब उन पुरुषों को अकेले में पाती हैं तो उन पर अपना जादू चला देती है। 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश (कामना पाठक) को बाहर ले जाने से बचने के लिये, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) घर देरी से आता है और बहाने बनाता है कि एलियन से लड़ाई में वह बाल-बाल बचा है। वैसे, राजेश इन बहानों को सही मान लेती है, जबकि बच्चे इस तरह के बहाने होमवर्क और बाकी कामों से बचने के लिये करते हैं। यह बात जंगल में आग की तरह फैल जाती है और मीडिया तक पहुंचती है, जोकि बच्चों और प्रिंसिपल का इंटरव्यू लेने के लिये बेताब हो जाते हैं। जब वे हप्पू से इसका सबूत मांगते हैं तो वह एलियन के साथ एक तस्वीर बनवाता है।
अक्सर ऐसा मान लेते हैं कि हमारी तुलना में दूसरों का काम ज्यादा आसान है। ऐसा ही कुछ एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' में सामने आया, जहां तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अंगूरी भाबी एक-दूसरे की जिम्मेदारी उठाने की शर्त लगाते हैं। तो तय यह होता है कि यदि अंगूरी एक महीने में 1.5 लाख रुपये का बिजनेस नहीं ला पाती है तो उसे अम्मा के साथ रहना होगा। देखिये, काॅमेडी आॅफ एरर्स, क्योंकि तिवारीजी ने घर की जिम्मेदारी संभाली है। वहीं, दूसरी तरफ अंगूरी, जिसे इस बिजनेस के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है, गरीबों को मुफ्त में सामान देने लगती है। क्या वह शर्त हार जायेगी?