इस साल गणेश चतुर्थी पर नहीं होगा कोई सार्वजनिक आयोजन, योगी सरकार का आदेश

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इस साल गणेश चतुर्थी पर नहीं होगा कोई सार्वजनिक आयोजन, योगी सरकार का आदेश

कोविड-19 महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में गणेश चतुर्थी के सार्वजनिक आयोजनों पर इस साल भी पाबंदी रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न हो। देवालयों और अपने घरों में लोग प्रतिमा स्थापित करें, पूजन करें। कहीं भी अनावश्यक भीड़ न हो। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 में कहा कि देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है। आज प्रदेश के 33 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। बुधवार को हुई कोविड टेस्टिंग में 66 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 199 संक्रमितों का उपचार हो रहा है।

बता दें कि, राज्य में अब तक 7,42,65,099 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में हुई 2,26,111 सैम्पल टेस्टिंग में 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र नौ जिलों में ही नए मरीज मिले है।

Next Story
Share it