बिग बॉस 15 के घर में दस्तक दे सकता हैं ये चमचमाता चेहरा

  • whatsapp
  • Telegram
बिग बॉस 15 के घर में दस्तक दे सकता हैं ये चमचमाता चेहरा
X

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस अपने 15वें सीजन के लिए पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। बता दे पिछले दो सीजन के बाद बिग बॉस का क्रेज अब बढ़ता ही जा रहा हैं। अब शो के 15वें सीजन को लेकर दिन-ब-दिन उत्साह बढ़ता जा रहा है। जहां शो से कई सदस्य अपना नाम खारिज करा चुके हैं वहीं दूसरी ओर कई सेलेब्स के नाम शो में हिस्सा लेने के लिए सामने भी आ रहा है। अब हाल ही में आई खबरों के मुताबिक बिग बॉस के घर में नया नाम सामने आया है वो है गेवी चहल (Gavie Chahal)। खबरे हैं कि बिग बॉस के मेकर्स ने घर में हिस्सा लेने के लिए अभिनेता से संपर्क किया है। वहीं गेवी चहल से दो दिन पहले दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) का नाम भी चर्चा में था।

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेवी चहल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'पिछले साल मेरी एक आंख का बड़ा ऑपरेशन हुआ था। जिसकी वजह से वे बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं बन सके थे। इसलिए इस सीजन बातचीत चल रही है लेकिन मैं इस बारे में चीजें फाइनल होने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।' गेवी चहल भी पिछले साल डेंगू से पीड़ित थे। उस बीमारी ने उन्हें फिर से कमजोर कर दिया। लेकिन अब वे ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते है। आखिरी बार उन्हें पर्दे पर 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में आयुष्मान के पिता के रूप में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था।

Next Story
Share it