टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' इस दिन होगी रिलीज, दिखेगा ज़बरदस्त एक्शन फिल्म में

  • whatsapp
  • Telegram
टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत इस दिन होगी रिलीज, दिखेगा ज़बरदस्त एक्शन फिल्म में

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'गणपत' अगले साल 23 दिसंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म को 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने की जानकारी,टाइगर ने अपने सोशल अकाउंट से फिल्म का एक टीचर शेयर करते हुए दिया है।

टाइगर श्रॉफ ने इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है 'उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी, आ रेला है गणपत, तैयार रहना। गणपत 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कृति सेनन दिखेंगी।

इससे पहले टाइगर और कृति को फिल्म 'हीरोपंती' में देखा गया था। 'गणपत' में कृति एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म में कृति के रोल का नाम जस्सी है। हाल ही में फिल्म से कृति का लुक शेयर किया गया था, जिसमें वो बोल्ड लुक में बाइक पर दिखाई दी थीं। कृति के लिए भी यह एक्शन करने का पहला अनुभव होगा।

Next Story
Share it