टाइगर श्रॉफ के दूसरे सॉन्ग 'कैसनोवा' का फर्स्ट लुक रिलीज

  • whatsapp
  • Telegram
टाइगर श्रॉफ के दूसरे सॉन्ग कैसनोवा का फर्स्ट लुक  रिलीज


अपने एक्शन एवं डांसिंग के लिए मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपना सिंगिंग डेब्यू किया है और अपने पहले गाने 'अनबिलिवेबल' की सफलता के बाद उन्होंने मंगलवार को अपने दूसरे सिंगल 'कैसनोवा' की घोषणा भी कर दी है। टाइगर श्रॉफ ने अपने दूसरे गाने का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टाइगर इस गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा-'अपने दूसरे गाने के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए काफी उत्साहित हूं। आपके प्यार और सहयोग ने मुझे ऐसा फिर से करने के लिए प्रेरित किया है।'

सोशल मीडिया पर फैंस टाइगर के इस गाने के फर्स्ट लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं। गाने के फर्स्ट लुक में एक परफॉर्मर के रूप टाइगर का यह लुक और अंदाज हर किसी के दिल को जीत रहा है। टाइगर श्रॉफ निर्मित गाने 'कैसनोवा' को पुनीत मल्होत्रा ने निर्देशित एवं अवितेश ने कम्पोज किया है। इसके अलावा, टाइगर जल्द साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' और जैकी भगनानी की 'गणपत' में दिखाई देंगे।


हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम


Next Story
Share it