वनिन्दु हसरंगा के नाम रहा आज का दिन, मेहमान टीम हुई अस्त-व्यस्त

  • whatsapp
  • Telegram
वनिन्दु हसरंगा के नाम रहा आज का दिन, मेहमान टीम हुई अस्त-व्यस्त
X

भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका दौरे का कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले का टॉस शाम 07:30 बजे फेका गया जिसमें भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन कहीं न कहीं ये फैसला शिखर को महंगा पड़ता दिखा। आपको बता दे दूसरे टी20 में श्रीलंका की जीत के बाद यह सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मुकाबला है। जानकारी के लिए बता दे आज इस मुकाबले जो भी टीम जीतेगी वो इस टी२० मुकाबले के साथ सीरीज को भी अपने नाम दर्ज कर लेगी।

तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में मेजबान श्रीलंका की अनुभवहीन टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 81 रन बनाए हैं। भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक 23 रन कुलदीप यादव ने बनाए। आपको बता दे कि यादव 28 गेंदें खेलकर नाबाद रहे। वहीं मेजबान टीम ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। आज हसरंगा का 24वां जन्मदिन है।

Next Story
Share it