क्रिसमस मनाने को तैयार टीवी कलाकार, ताजा कीं अपनी खूबसूरत यादें!
सभी की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला रोशनी से भरा क्रिसमस त्यौहार आज सारी दुनिया धूमधाम के साथ मना रही है। इस बार भी ज़ी टीवी के एक्टर्स...
सभी की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला रोशनी से भरा क्रिसमस त्यौहार आज सारी दुनिया धूमधाम के साथ मना रही है। इस बार भी ज़ी टीवी के एक्टर्स...
सभी की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला रोशनी से भरा क्रिसमस त्यौहार आज सारी दुनिया धूमधाम के साथ मना रही है। इस बार भी ज़ी टीवी के एक्टर्स क्रिसमस मनाने के लिए काफी उत्साहित हैं। असल में इस फेस्टिव सीज़न के बारे में बात करते हुए बहुत-से कलाकार पुरानी यादों में खो गए। इस मौके से जुड़ीं अपनी सबसे खूबसूरत यादें ताजा करते हुए ज़ी टीवी के कलाकारों ने इस साल क्रिसमस के अपने प्लान बताए। 'अगर तुम ना होते में' नियति का रोल निभा रहीं सिमरन कौर ने बताया, ''मुझे क्रिसमस के बारे में हर चीज पसंद है। मैं अपने घर को खास रोशनी से सजाकर अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस मनाती हूं। इस बार सैंटा से मेरी यही गुजारिश है कि वो इस दुनिया को कोविड मुक्त कर दें, ताकि सभी लोग अपने चाहने वालों के साथ खुशी-खुशी क्रिसमस मना सकें।''
'कुमकुम भाग्य' में प्राची का रोल निभा रहीं मुग्धा चापेकर ने कहा, ''इस बार भी मैं पूरे उत्साह के साथ यह त्यौहार मनाना चाहती हूं और सैंटा क्लॉज़ से मेरी यही गुजारिश है कि वे सभी की जिंदगी में खुशियां, प्यार और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएं।'
'तेरे बिना जिया जाए ना' में जया मां का रोल निभा रहीं रक्षंदा खान कहती हैं, ''क्रिसमस से जुड़ी मेरी सबसे खूबसूरत याद मेरे स्कूल के दिनों की है, जब हमें सैंटा से बड़े प्यारे चिप्स मिलते थे। बचपन में हमें ये नहीं पता था कि सैंटा कौन है, लेकिन जब हम बड़े हुए तो हमें मालूम हुआ कि वो हमारे स्कूल टीचर्स में से एक थे। इस साल भी मैं कुछ स्पेशल करना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि सभी सुरक्षित रहें और खुशियों के साथ क्रिसमस मनाएं।''
'भाग्य लक्ष्मी' में करिश्मा का रोल निभा रहीं पारुल चौधरी बताती हैं, ''मुझे क्रिसमस का माहौल और इसका एहसास बहुत अच्छा लगता है और जैसे ही हम दिसंबर के महीने में प्रवेश करते हैं तो यह माहौल अपने आप बनने लगता है। हालांकि क्रिसमस की सबसे अच्छी बात होती है सजावट, बाजारों की रौनक और कैफे। मैं चाहती हूं कि इस साल सभी जिम्मेदारी से यह त्यौहार मनाएं और सुरक्षित रहें।''
'रिश्तों का मांझा' में दीया का रोल निभा रहीं आंचल गोस्वामी बताती हैं, ''क्रिसमस पर मैं हमेशा चर्च जाती हूं और स्वादिष्ट केक्स और पेस्ट्रीज़ का मजा लेती हूं। मुझे याद है बचपन में मैं रात में बेसब्री से सैंटा का इंतजार करती थी। वो दिन वाकई सुनहरे दिन थे और अब मैं अपनी मॉम और दोस्तों के साथ ये दिन मनाती हूं। इस साल भी मेरा यही करने का प्लान है। मैं उम्मीद करती हूं कि यह फेस्टिव सीज़न सभी की जिंदगी में खुशियां और उमंग लेकर आए।'''काशीबाई बाजीराव बल्लाल' में बाजीराव का रोल निभा रहे वेंकटेश पांडे बताते हैं, ''मुझे याद है स्कूल के दिनों में हम लोग एक क्रिसमस पार्टी किया करते थे, जहां सैंटा आकर हमें बहुत सारी चॉकलेट्स देता था! हालांकि इस बार मैं काशीबाई बाजीराव बल्लाळ की शूटिंग करूंगा, इसलिए मैं बाहर नहीं जा पाऊंगा, लेकिन मैं निश्चित रूप से इस शो के कास्ट और क्रू सदस्यों के साथ इसे सेलिब्रेट करूंगा।
'इस मोड़ से जाते हैं' में परागी पराशर का रोल निभा रहीं अक्षिता मुद्गल कहती हैं, ''मुझे याद है बचपन में मैं क्रिसमस पर अपने तकिया के नीचे अपनी इच्छाओं की एक लिस्ट बनाकर रखती थी और यह सोचती थी कि सैंटा देर रात आकर हमें कुछ गिफ्ट देगा। मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ यह त्यौहार मनाती थी। मैं चाहती हूं कि इस साल सभी का क्रिसमस बहुत अच्छे और शांतिपूर्ण ढंग से बीते। मेरी ओर से सभी को मैरी क्रिसमस।''