टीवी कलाकारों ने भाईदूज पर याद कीं बचपन की यादें
भाईदूज हिन्दुओं का एक लोकप्रिय त्योहार है, जिसमें भाई-बहनों के बीच प्यार और सुरक्षा के रिश्ते का उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर वे एक-दूसरे को उपहार...
 A G | Updated on:2 Nov 2021 5:26 PM IST
A G | Updated on:2 Nov 2021 5:26 PM IST
भाईदूज हिन्दुओं का एक लोकप्रिय त्योहार है, जिसमें भाई-बहनों के बीच प्यार और सुरक्षा के रिश्ते का उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर वे एक-दूसरे को उपहार...
- Story Tags
- Pawan
- Entertainment
- TV Show
- Diwali
भाईदूज हिन्दुओं का एक लोकप्रिय त्योहार है, जिसमें भाई-बहनों के बीच प्यार और सुरक्षा के रिश्ते का उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर वे एक-दूसरे को उपहार भी देते हैं, जो इस पर्व के आनंद को और भी बढ़ा देता है। एण्डटीवी के कलाकारों कामना पाठक ('हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश), नेहा पेंडसे ('भाबीजी घर पर हैं' की अनिता भाबी), अक्षय म्हात्रे ('घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' के वरुण) और पवन सिंह ('और भई क्या चल रहा है?' के ज़फर अली मिर्जा) ने इस शुभ अवसर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये दीवाली भाई दूज पर मिले आकर्षक तोहफों के बारे में याद किया।
'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश का रोल कर रहीं कामना पाठक ने कहा, ''भाईदूज पर मैंने अपने भाई को पहली बार जो तोहफा दिया था, उससे जुड़ी कहानी काफी दिलचस्प है। उस वक्त मेरा भाई काॅलेज में था और मैंने उसे उसका पहला सेल फोन देने का फैसला किया था। वह तोहफा पाकर मेरा भाई खुशी से झूम उठा, क्योंकि वह उसे मिली पहली महंगी चीज थी। लेकिन बदकिस्मती से उससे वह फोन टूट गया और फिर उसका दिल भी टूट गया। तब से उसे बड़ा दुख है और वह मुझसे कोई महंगा तोहफा नहीं लेता है। हर भाईदूज पर मैं यह पूछकर उससे मजाक करती हूँ कि उसे नया सेल फोन तो नहीं चाहिये।'' 'और भई क्या चल रहा है?' के ज़फर अली मिर्जा यानि पवन सिंह ने कहा, ''जब मैं टीनेजर था, तब मुझे क्रिकेट का बड़ा शौक था, लेकिन मेरे पास अपना बैट नहीं था! खेलने के लिये मैं अपने दोस्तों से बैट उधार लिया करता था। तो भाईदूज पर मेरी बहन ने अपनी पाॅकेट मनी से मुझे मेरा पहला क्रिकेट बैट तोहफे में दिया और वह मेरी जिन्दगी के सबसे अच्छे पहलों में से एक था। अपने हाथ में बैट देखकर मेरी आँखें भर आई थीं। मेरे पास अब भी वह बैट है और मेरी सबसे अच्छी याद है जिसे मैंने अभी तक संजो कर रखा है।'' 'घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' में वरुण की भूमिका निभा रहे अक्षय म्हात्रे ने कहा, ''भाऊ बीज ऐसा त्यौहार है, जिसके लिये मैं हमेशा उत्साहित रहता हूँ। हर साल मेरी कजिन्स मुझे कुछ खूबसूरत कुर्ते या शर्ट देती हैं। तोहफे देने की यह परंपरा कई सालों से चल रही है। तो मैं हर साल यह देखने के इंतजार में रहता हूँ कि उन्होंने मेरे लिये कौन-से नये कपड़े चुने हैं। उनकी कोशिश मुझे बहुत अच्छी लगती है।''
नेहा पेंडसे ('भाबीजी घर पर हैं' की अनिता भाबी) ने कहा, ''भाऊ बीज मेरे और मेरे भाई के लिये एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। हम इस त्यौहार को बड़े उत्साह और लगन से मनाते हैं। रक्षाबंधन के अलावा यह अकेला दिन है, जब हम खुलकर एक-दूसरे के लिये अपने प्यार और लगाव को जाहिर करते हैं और कभी-कभी अपनी पसंद के तोहफे भी मांग लेते हैं। मुझे अब भी मेरे भाई के चेहरे की वह चमक याद है, जब मैंने भाऊ बीज पर उसके फेवरेट ब्राण्ड का एक वाॅलेट उसे तोहफे में दिया था। वह इतना खुश हो गया था कि उसने मुझे कसकर गले लगा लिया और वह पल मुझे हमेशा याद रहेगा। मैंने गुड लक के तौर पर उस वाॅलेट में 10 रूपये रखे थे और वह नोट आज भी उसके पास है।''
















