प्रतिभागियों ने जीत लिया उदित नारायण का दिल
पाॅपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के साथ लौट आया है, जो आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसता है। इस वीकेंड जहां सभी कंटेस्टेंट्स का टैलेंट देश...
 A G | Updated on:20 Nov 2021 6:16 PM IST
A G | Updated on:20 Nov 2021 6:16 PM IST
पाॅपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के साथ लौट आया है, जो आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसता है। इस वीकेंड जहां सभी कंटेस्टेंट्स का टैलेंट देश...
- Story Tags
- Udit Narayan
- Entertainment
- Bollywood wives
पाॅपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के साथ लौट आया है, जो आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसता है। इस वीकेंड जहां सभी कंटेस्टेंट्स का टैलेंट देश भर के दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा, वहीं पद्मश्री सिंगर उदित नारायण भी इस शो में अपनी पत्नी दीपा नारायण के साथ स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगे और 90 के दशक की दिलकश यादें ताजा कर देंगे। 'उदित नारायण का त्यौहार' के नाम से आयोजित उदित नारायण स्पेशल एपिसोड के दौरान सभी कंटेस्टेंट उदित नारायण के कुछ यादगार गाने प्रस्तुत करेंगे और उन्हें पुरानी यादों में ले जाएंगे। ऐसी ही एक परफॉर्मेंस थी पश्चिम बंगाल से आईं नीलांजना रे की, जिन्होंने कंटेस्टेंट व्रज के साथ मिलकर परफॉर्म किया। जब उन्होंने 'पहला नशा' और 'हो गया है तुझको' जैसे गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी, तो उनकी गायन कुशलता से प्रभावित होकर उदित नारायण भी उनके साथ मंच पर आ गए और अपने गाने की चंद लाइनें गाईं। इधर, बंगाल की म्यूजि़कल सेंसेशन अनन्या चक्रवर्ती ने अपनी मधुर आवाज से पहले ही दर्शकों के दिलों के तार छोड़ दिए हैं। शूटिंग के दौरान इस पैशनेट यंग गर्ल ने फिल्म 'वेक अप सिड' के पॉपुलर ट्रैक 'इकतारा' पर अपने अंदाज में परफॉर्मेंस दी, जहां तीनों जजों - हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन को उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। जहां सभी जजों से मिली तारीफें सुनकर अनन्या खुशी से उछल पड़ीं, वहीं इसके बाद जो हुआ, वो देखकर अनन्या हैरान रह गईं।
उदित नारायण ने कहा, ''एक दिन जब मैं यात्रा कर रहा था, तो आदित्य ने मुझे नीलांजना के गाने का एक वीडियो भेजा और मैं उसकी आवाज से बहुत प्रभावित हुआ। जब आदित्य ने मुझसे कहा कि मुझे उसके साथ गाना चाहिए, तो मैं बहुत उत्साहित था, क्योंकि हमारा नया गाना 90 के दशक की वही यादें ताजा कर देता है। मुझे लगता है कि सभी इस गाने को उतना ही एंजॉय करेंगे, जितना हमने इसे गाते हुए किया। इस शो में हमारे पास बहुत बढि़या टैलेंट हैं और ऐसे टैलेंटेड सिंगर्स को ब्रेक देने का मौका मिलना ही अपने आप में सम्मान की बात है। ''गौरतलब है कि सारेगामापा शो शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।
















