जुग जुग जीयो के सेट पर हुई वरुण धवन की वापसी

  • whatsapp
  • Telegram
जुग जुग जीयो के सेट पर हुई वरुण धवन की वापसी
X

बॉलीवुड के हैंडसम और डैशिंग एक्टर वरुण धवन ने काफी कम वक्त में सबका दिल जीत लिया है और लाखों लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। वरुण की सोशल मीडिया पर काफी शानदार फैन फॉलाइंग है। वरुण ने अपने अब तक के करियर में हर तरह की फिल्में फैंस के सामने पेश की हैं। वरुण के पास इस वक्त कई ऐसी फिल्में हैं, जो रिलीज को तैयार हैं।

मेकर्स ने महामारी के चलते इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी थी। ऐसे में एक बार फिर से वरुण धवन फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है और इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। दरअसल वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। वरुण की ये सभी तस्वीर शूटिंग शुरू होने के जस्ट पहले की है। जहां वह 'जुग जुग जीयो'के शूट के लिए खुद को तैयार कर रहे है।

वरुण ने कैप्शन में लिखा है, 'जुग जुग जीयो' की दुनिया में वापस जाने से पहले के कुछ नर्वस मूमेंट्स । यह फिल्म दो मैरिड कपल्स की कहानी के बीच घूमती है- वरुण धवन और कियारा आडवाणी और अनिल कपूर- नीतू कपूर । वहीं इस फिल्म के जरिए 8 साल बाद नीतू बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

Next Story
Share it