दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का हुआ निधन, बॉलीवुड सितारे शोक में

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का हुआ निधन, बॉलीवुड सितारे शोक में

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। आज सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया। दिलीप कुमार का निधन उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है। उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साहब हमारे बीच नहीं रहे। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। उनके माता-पिता ने उनका नाम मोहम्मद यूसुफ खान रखा, लेकिन मुंबई आने के बाद उन्हें फिल्मों में दिलीप कुमार के नाम से पहचान मिली। बता दे उन्होंने अपनी पहचान कड़ी मेहनत से बनाई। दरअसल मुंबई आने के बाद परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिवार में कलह के चलते दिलीप कुमार पुणे आ गए। अंग्रेजी जानने के बाद उन्हें पुणे में ब्रिटिश आर्मी कैंटीन में सहायक की नौकरी मिल गई। दिलीप कुमार को कैंटीन में 36 रुपये पारिश्रमिक के रूप में मिलते थे।

साथ ही उन्होंने अपना सैंडविच काउंटर खोला जो ब्रिटिश सैनिकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ, लेकिन एक दिन इस कैंटीन में उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा और एक कार्यक्रम में भारत की आजादी की लड़ाई का समर्थन करने के लिए उनका काम बंद हो गया। हालांकि, कुछ ही दिनों में उन्हें रिहा कर दिया गया और वे मुंबई लौट आए।

Next Story
Share it