विकास दीपोत्सव-दूसरे दिन राजू श्रीवास्तव व सुनील पाल की कमेडी ने गुदगुदाया

  • whatsapp
  • Telegram
विकास दीपोत्सव-दूसरे दिन राजू श्रीवास्तव व सुनील पाल की कमेडी ने गुदगुदाया
X

गोमती नदी के किनारे झूलेलाल पार्क में विकास दीपोत्सव के दूसरे भी भारी रही । शुक्रवार को करीब पचास हजार से अधिक लोग पहुंचे। स्टॉलों पर की जा रही खरीददारी से स्ट्रीट वेंडर्स उत्साहित दिखे। मेले में दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कामेडी नाईट मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव एवं सुनील पाल की स्टैंड अप कॉमेडी ने पंडाल में मौजूद दर्शकों को खूब गुदगुदाया। गजोधर के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव की मजेदार अंदाज में विभिन्न व्यक्तियों की मिमिक्री सुनकर विकास दिपोत्सव मेले में जमकर ठहाके लगे। अपने जोशीले अंदाज से उन्होंने दर्शकों को ठहाको के साथ हंसने पर मजबूर कर दिया।

इसके अतिरिक्त लाफ्टर चैलेंज के विजेता रहे सुनील पाल के चुटकुलो से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार बालकेश्वर एंड संस की ओर से भक्ति रस की भोजपुरी गीतों ने समां बांध दिया। गायक अवधेश ने पूजा करि हम तोहार दिया जलाय के, मन वैरागत राम बसना अवधपुरी में, गायक संजय लाल यादव ने निमिया के द्वार मैय्या बम भोले भोला,गायिका माधुरी वर्मा ने देवी मेरे अंगना निहुए के पईया लागी, राम सिया राम, सिया राम.राम, गायिका रंजना मिश्रा ने तोहरी सरन में, मोहे लाये अवधपुरी, राजा बने महाराजा, राम महाराज गीतों ने दर्शको को पूर्ण रूप से आनंदित कर दिया।

Next Story
Share it