क्या बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगी सुरभि चंदना? पढ़िए उनकी जुबानी

  • whatsapp
  • Telegram
क्या बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगी सुरभि चंदना? पढ़िए उनकी जुबानी
X

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर अपना 15वां सीजन लेकर आने को तैयार है। इस बीच शो में कई बड़े-बड़े स्टार्स हैं जिनके लाखों दीवाने हैं। उन्हें शो में लिया जाने की खबर आ रही है। इन्ही में एक नाम शामिल है सुरभ‍ि चंदना का। वैसे सुरभि इन दिनों टीवी शो बिग बॉस 15 को लेकर चर्चाओं में हैं। खबरें हैं कि वह जल्द ही इस शो में नजर आएंगी, हालाँकि इस पर अब खुद अदाकारा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में सुरभ‍ि ने साफ शब्‍दों में कहा है कि, 'वह 'बिग बॉस 15' का हिस्‍सा नहीं होंगी।' जी दरअसल सुरभ‍ि ने यह खुलासा इंस्‍टाग्राम पर 'आस्‍क मी एनिथ‍िंग' सेशन के दौरान किया।

इस दौरान जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि 'क्‍या वह 'बिग बॉस 15' में हिस्‍सा लेने वाली हैं?' इस पर सुरभ‍ि ने जवाब दिया कि 'यह सिर्फ अफवाह है, वह शो का हिस्‍सा नहीं बनने जा रही हैं।' आगे सुरभ‍ि ने कहा, 'सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए मैं कहना चाहूंगी कि नहीं, मैं शो में नहीं जा रही हूं। न तो मुझे 'बिग बॉस 15'के‍ लिए अप्रोच किया गया है और न ही मैं इसमें हिस्‍सा लेने जा रही हूं।'

Next Story
Share it