मजेदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म होगा ज़ी कॉमेडी शो

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मजेदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म होगा ज़ी कॉमेडी शो


पाॅपुलर रियलिटी शो ज़ी कॉमेडी शो एक मजेदार गैं्रड फिनाले के साथ खत्म होने जा रहा है। इस शो के भव्य समापन के मौके पर मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर स्पेशल गेस्ट होंगी। शूटिंग के दौरान सभी काॅमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और लाफिंग बुद्धा फराह खान की हाजिरजवाबी एवं चुटीले कमेंट्स सभी को खूब गुदगुदाएंगे। दरअसल, कुछ स्पेशल स्पूफ एक्ट्स सभी को जमकर हंसाएंगे, जिनमें गौरव दुबे, मुबीन सौदागर और अली असगर द्वारा प्रस्तुत 'धड़कन' का मजेदार वर्शन और गौरव दुबे द्वारा किया गया 'सूर्यवंशी' का एक अजीबोगरीब संस्करण शामिल है। बलराज की स्टैंड-अप कॉमेडी और हंसी से सराबोर ज़ी कॉमेडी शो अवॉर्ड्स सभी को जमकर खिलखिलाने का मौका देंगे! कुल मिलाकर, यह ज़ी कॉमेडी शो के एक मस्ती भरे सीज़न का वाकई बड़ा मजेदार समापन होगा।

इस शो के फिनाले के बारे में लाफिंग बुद्धा फराह खान ने बताया, ''इस शो के सभी कलाकार, निर्देशक, प्रोड्यूसर्स और प्रोडक्शन टीम समेत पूरी टीम वाकई तारीफ की हकदार है। उन सभी के साथ काम करना वाकई बड़ा खुशनुमा अनुभव था। मैंने अब तक जितने भी रियलिटी शोज़ किए हैं, उनमें इस शो को मैं सबसे ज्यादा मिस करूंगी। यहां बैठकर मैंने इन लड़कों को जज नहीं किया बल्कि इन सभी के एक्ट्स का मजा लिया और यह वाकई खुशकिस्मती की बात है। मैं कहना चाहूंगी कि ज़ी कॉमेडी शो के जरिए मुझे अपना एक विस्तृत परिवार मिल गया है और मैं चाहती हूं कि हम एक और सीज़न के साथ वापस लौटें।''

फराह ने मां की तरह मेरा ख्याल रखा- गीता कपूर

गीता कपूर ने कहा, ''जब भी मैं किसी काम से, शूटिंग या किसी कार्यक्रम में बाहर जाती थी, तो मेरी मां मेरे साथ आती थी। हालांकि जब मैंने उनके (फराह खान) साथ काम करना शुरू किया, तब हमें बहुत-सी विदेश यात्रा करनी होती थी और उस समय मेरी मां मेरे साथ सफर नहीं

कर पाती थीं। लेकिन फराह ने एक मां की तरह मेरा ख्याल रखा और मैं उनसे मां जैसा प्यार महसूस करने लगी। तब से ही मैंने उन्हें दिल से मम्मा बुलाना शुरू कर दिया।'' सुनकर भर आएंगी आपकी आंखें ग्रैंड फिनाले के अंत में सिद्धार्थ सागर का एक भावुक खुलासा सुनकर सभी की आंखें भर। हाल ही में इस एक्टर को एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या हुई थी, जब ज़ी कॉमेडी शो शुरू ही हुआ था और वो इसे लेकर बहुत डरे हुए थे। हालांकि सिद्धार्थ के अनुसार, उनकी मां के साथ-साथ ज़ी कॉमेडी शो की पूरी टीम ने उनकी मदद की और उन्हें बचा लिया। इस दौरान वह रो पड़े। सिद्धार्थ सागर ने कहा, ''पहले मैं कहीं गुम हो गया था और इस शो ने मुझे एक माध्यम दिया, जिसके जरिए में खुद को एक्सप्रेस कर सका। शो के इस सीज़न के दौरान मुझे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो गई थी और मैं कहना चाहूंगा कि वो मेरी जिंदगी का बहुत मुश्किल दौर था। मेरी मां हमेशा मेरा सपोर्ट सिस्टम बनी रहीं और वो मुझे मौत के मुंह से बाहर ले आईं।'' यहां बता दें कि ज़ी कॉमेडी शो का ग्रैंड फिनाले रविवार को रात साढ़े दस बजे ज़ी टीवी पर होगा।

Next Story
Share it