रेलवे ला रहा नई ​सर्विस 'एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड' (Entertainment On Demand)

  • whatsapp
  • Telegram
रेलवे ला रहा नई ​सर्विस एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड (Entertainment On Demand)
X

विजयंका
बहुत जल्द रेलवे एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड सुविधा 6 अन्य ट्रेनों में शुरू करने जा रहा है. इसके तहत ट्रेन में यात्रा करने वाला कोई भी यात्री इस सुविधा का लाभ अपने​ डिवाइस पर ले सकता है इस सुविधा मे फिल्म के शौकिनों भारतीय अब आप ट्रेन में ट्रैवल करते वक्त भी मुफ्त में अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकेंगे. इसके लिए आपको न तो पैसे खर्च करने होंगे और न ही अपना मोबाइल डेटा. मौजूदा समय में यह सुविधा पटना राजधानी एक्सप्रेस (Patna Rajdhani Express) और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Express) में ही उपलब्ध है.

Next Story
Share it