देश की पहली एकिकृत इमर्जेन्सी सपोर्ट सिस्टम ERSS का गृहमंत्री ने किया लोकार्पण
अर्चना त्रिपाठी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाते हुए आज देश में पहली एकीकृत ERSS , E-beat book व E-SAATHI एप का...
Bachpan Creations | Updated on:21 Sept 2019 8:08 AM IST
X
अर्चना त्रिपाठी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाते हुए आज देश में पहली एकीकृत ERSS , E-beat book व E-SAATHI एप का...
अर्चना त्रिपाठी
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम बढ़ाते हुए आज देश में पहली एकीकृत ERSS , E-beat book व E-SAATHI एप का लोकार्पण केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा किया गया । यह एप निर्भया फंड के अन्तर्गत जनता को उपलब्ध कराया गया है । इसके अंतर्गत कामन डायल नं 112 में डायल नं 100 101 व 108 को जोड़ दिया गया है । अभी यह सुविधा चंडीगढ़ के सेक्टर 9 पुलिस मुख्यालय से शुरु की गई है। धीरे-धीरे इसका प्रसार किया जायेगा । ई बीट बुक पर पूरा पुलिस रिकार्ड होगा जिसका इस्तेमाल केवल पुलिस कर सकेगी वहीं ई साथी एप आम नागरिकों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा जिसकी मदद से वह किसी भी अपराध की जानकारी आसानी से पुलिस को दे सकेगा।
Next Story