Fact check: WHO ने नहीं जारी किया भारत में Lockdown का कोई प्रोटोकॉल, सरकार ने वायरल मैसेज को बताया फेक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
Fact check: WHO ने नहीं जारी किया भारत में Lockdown का कोई प्रोटोकॉल, सरकार ने वायरल मैसेज को बताया फेक

पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज सोशल मीडिया के हर प्‍लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस मैसेज में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) के हवाले से लॉकडाउन के शेड्यूल का दावा किया जा रहा है। अब सरकार की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया दी गई है।

सरकार ने कहा मैसेज में नहीं है सच्‍चाई

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्‍यूरो (पीआईबी) की तरफ से बताश गया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है। पीआईबी जो कि एक सरकारी एजेंसी है, उसकी तरफ से कहा गया है, 'डब्‍लूएचओ ने ऐसा कोई भी प्रोटोकॉल या फिर लॉकडाउन की कोई प्रक्रिया जारी नहीं की है।' पीआईबी के अलावा डब्‍लूएचओ के साउथ-ईस्‍ट एशिया की तरफ से भी इस पर स्‍पष्‍टीकरण दिया गया है। डब्‍लूएचओ ने कहा है कि इस तरह की कोई भी न्‍यूज जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, पूरी तरह से फेक है। जो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसने कई लोगों की घबराहट बढ़ा दी और सभी परेशान हो गए थे

Next Story
Share it