बीएचयू वापस लौटे फिरोज खान

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बीएचयू वापस लौटे फिरोज खान

देशभर में विवाद के केंद्र में बने हुए संस्कृत विद्याधारण विज्ञान संकाय में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान अपने पिता का हालचाल जानने के बाद जयपुर से वापस बनारस आ गए हैं और उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का रुख किया है।

संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय में उनकी नियुक्ति को लेकर जो बवाल मचा हुआ था उसमें अब पूरे देश से फिरोज खान को समर्थन मिलने लगा है जिसको देखते हुए उनका हौसला बढ़ा है और वह वापस बनारस लौट आया है।

पढ़ाई को धर्म और जाति के आधार पर नहीं बांटा जा सकता और अगर कोई व्यक्ति संस्कृत पड़ा रहा है तो सिर्फ इस कारण से कि वह किसी और धर्म का है हम उसको हटा नहीं सकते हैं।भारत की सनातनी परंपरा में हर किसी को बराबर का अधिकार है और कोई भी किसी भी भाषा के पठन-पाठन का अधिकारी है।

भारतीय संस्कृति हमेशा से अनेकता में एकता की कहानी कहती रही है और फिरोज खान की नियुक्ति भी उसी क्रम में है।हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि क्या वह मस्जिद में मौलवी बनना चाहे तो हिंदू होने के बाद उन्हें मौलवी बनने दिया जाएगा इस तरह की बातें भी उठने लगी है कि धार्मिक आजादी की जब भी बात होती है तो हिंदू धर्म में ही क्यों होती है इस्लाम में इस तरह की छूट क्यों नहीं दी जा रही।

Next Story
Share it