कहार शोध पत्रिका में सत्यजीत रे पर एक विशेष विचार विषय पर आधारित अंक के लिए लेख आमंत्रित है

  • whatsapp
  • Telegram
कहार शोध पत्रिका में सत्यजीत रे पर एक विशेष विचार विषय पर आधारित अंक के लिए लेख आमंत्रित है
X

विज्ञान संचार के क्षेत्र में पिछले आठ साल से लगातार प्रकाशित हो रही शोध पत्रिका कहांर का मार्च- जून अंक देश के महान फिल्मकार सत्यजीत रे के कार्यो को प्रमुखता से स्थान देगा | भारत में खासकर बांग्ला फिल्म इतिहास में कोई भी पन्ना बिना सत्यजीत रे की चर्चा के पूरा नही होता है | उनके द्वारा बनायीं गयी कालजयी फिल्मे आज भी फिल्म देखने और बनाने वाले लोगो के लिए एक आदर्श है | उनकी पारखी नजरो से कुछ भी गलत नहीं निकल पाता था |

पाथेर पंचाली का पात्र अप्पू हो या उसकी बहन दुर्गा , या फिर घर की चिंता करने वाली सर्वोदया या फिर घर को ठीक से चला न पा रहा गरीब ब्राह्मण पिता सब इस तरह से अपने पात्रो में दीखते है मानो वो उसको जी रहे हो | कही से भी बनावट नही दिखती और कलाकार की कला बिल्कुल गंगा नदी की तरह शांत और पृथ्वी की तरह धैर्यवान दिखती है | समय भागता नहीं रुका सा लगता है जैसे संगीत के धुन सुन स्वयं भगवान समय के संचालन को भूल बैठे हो |

इसमें तब कोलाहल उत्पन्न होता है जब पक्षी का शोर हो या गंगा की घाट से पानी में कूदते लोग | पर बहती धारा सी पवित्रता लिए ये सिनेमा के फ्रेम उनके जादुई विचारो का एक अभिव्यक्ति मात्र थे जो आज भी सिहरन पैदा करते है |

ऐसी महान हस्ती को बाँध पान मुश्किल है पर उनको याद करने का एक मौका मिला है जिसमे हम सब डूब जाना चाहते है |

अगर आप सिनेमा में डूबते और तैरते है तो आप जल्द कलम उठा लीजिये और लिख डालिए कुछ ऐसा जो हमें उन यादों में पुनः वापस ले जा सके | अपने लेख को भेज दीजिये bachpanexpress@gmail.com ,

phssoffice@gmail.com/cceseditor@gmail.com, www.kahaar.in , https://www.facebook/kahaarmagazine.com,

www.bachpanexpress.com, www.bachpancreations.com

पर|

और इन्तजार करिए की सत्यजीत रे का जादू जल्द आपके कलम के माध्यम से एक बार फिर लोगो के सामने आ जाए |


Next Story
Share it