मीडिया एवं संचार विद्यापीठ में हिंदी पटकथा एवं संवाद लेखन कार्यशाला का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मीडिया एवं संचार विद्यापीठ में हिंदी पटकथा एवं संवाद लेखन कार्यशाला का आयोजन


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में हिंदी पटकथा एवं संवाद लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में दोपहर 2 बजे आयोजित हुआ ।

कार्यशाला की शुरुआत में संकायाध्यक्ष प्रो गोविन्द जी पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय के बारे में बताया | उन्होंने संवाद लेखन और पटकथा में आ रहे बदलाव और उसे किस तरह से सीखा जा सकता है उस पर प्रकाश डाला |




उन्होंने बताया की आज पटकथा और संवाद लेखन में नौकरी की भरमार है पर अच्छे लिखने वाले को कमी लगातार महसूस की जा रही है | प्रो पांडेय ने बताया की अगर आप अच्छा लिख लेंगे तो आपको फिल्म इंडस्ट्री में जगह जरूर मिल जायेगी |

कार्यशाला में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे बॉलीवुड के पटकथा लेखक गौतम सिद्धार्थ ने बड़े ही रुचिपूर्ण तरीके से फिल्मों में संवाद लेखन में आये बदलाव से बच्चो को रूबरू कराया । उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की किस तरह इंग्लिश , तेलगु , तमिल फिल्मो का अनुवाद करते हुए उन्होंने संवाद पर विशेष ध्यान दिया




गौतम अंग्रेजी की महत्वपूर्ण फिल्मो जिसमे स्पाइडरमैन ,रश ऑवर जैसी फिल्मे है उनका विभिन्न भाषाओ में अनुवाद किया है । आज विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने फिल्म में संवाद के साथ साथ संपादन और कैमरा जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला |



इस कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो संजय सिंह है जिनके सक्षम नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम स्कूल में लगातार आयोजित किए जा रहे है |

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतेंदु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. अरुण त्रिवेदी भी मौजूद रहे । सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. गोविंद जी पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम में डॉ. लोकनाथ , डॉ. महेंद्र कुमार पाढ़ी , डॉ. अरविन्द कुमार और डॉ. सुरेंद्र बहादुर भी मौजूद रहे । इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन मीडिया एवं संचार विद्यापीठ, अवध चित्र साधना और संस्थागत नवाचार परिषद द्वारा किया गया |

Next Story
Share it