धनबाद में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, झारखंड में कुल संख्या हुई 29

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
धनबाद में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, झारखंड में कुल संख्या हुई 29

धनबाद : कोरोना का कहर झारखंड में 16 अप्रैल (गुरुवार) को भी जारी है. धनबाद के निरसा के कुमारधुबी इलाके का एक सख्‍श कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या अब 29 हो गयी है. जिसमें दो मरीजों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि कुमारधुबी का रहनेवाला 25 वर्षीय युवक बीते 8 अप्रैल से होम क्वारंटाइन पर था. युवक पांच अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से वापस लौटा था. 8 अप्रैल को पीएमसीएच में उसकी कोरोना की स्क्रीनिंग हुई थी. इसी दिन उसका सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया था. युवक को वापस होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया था. मंगलवार को युवक के स्वाब की जांच में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम युवक के घर गई और उसे उसके परिवार के छह सदस्यों के साथ पीएमसीएच लाकर आइसोलेशन में रखा.

एमजीएम में पहली बार जांच के दौरान संदेह होने पर युवक के सैंपल की दोबारा जांच की गई. दोबारा जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका था. इसके बाद उसके सैंपल की जांच तीसरी बार भी की गई, जिसका रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है.

झारखंड में भी कोरोना अपना पांव पसारते जा रहा है. राज्‍य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से पहला मामला सामने आया था. जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है. 31 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की झारखंड में पुष्टि हो चुकी है. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मरीज की और दूसरी मौत बोकारो जिले के गो‍मिया प्रखंड के साड़म में बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं 13 अप्रैल की रात हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में एक 85 वर्षीय कोरोना संदिग्‍ध महिला की मौत हो गई. वहीं इससे पहले राजधानी के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्‍स में भी दो कोरोना संदिग्‍धों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कब, कहां और कितने मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

1st Case : झारखंड में पहला केस 31 मार्च को राजधानी के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया.

2nd Case : राज्य में दूसरा कोरोना पॉजिटिव का मामला 2 अप्रैल को आया था. वह हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था और कुछ दिन पहले ही बंगाल के आसनसोल से विष्णुवगढ़ लौटा था.

3rd Case : राज्य में तीसरा कोरोना केस 5 अप्रैल को बोकारो से सामने आया था. वह महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से लौटी थी. जांच के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पूरे परिवार को क्वारंटाइन में रखा गया था. वो महिला तबलीगी जमात में शामिल हुई थी.

4th Case : राज्य में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि 6 अप्रैल को हुई थी. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. वह डायलिसिस की मरीज थी और बरियातू के नेफ्रॉन क्लीननिक में डायलिसिस कराती थी. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने नेफ्रॉन क्लीनिक के 36 लोगों को क्वारंटाइन में रखा.

5th Case : झारखंड में पांचवां केस 08 अप्रैल को सामने आया. जिसमें कुल 9 लोग संक्रमित पाये गये थे. इनमें हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा में तीन और गोमिया में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव शामिल थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है.

6th Case : झारखंड में छठा केस 09 अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा से सामने आया. जहां एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

7th Case : झारखंड में 11 अप्रैल को सातवां केस सामने आया. जिसमें कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें हिंदपीढ़ी का एक हजारीबाग और कोडरमा से एक-एक मरीज शामिल थे. मालूम हो कि कोडरमा से मिला संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला था.

8th Case : झारखंड में 12 अप्रैल को आठवां केस सामने आया. जिसमें बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी.

9th Case : झारखंड में 13 अप्रैल को नौवां केस सामने आया. जिसमें कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से तीन, बोकारो तथा गिरिडीह से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

10th Case : झारखंड का 10वां मामला 14 अप्रैल को आया. जिसमें रांची के कोरोना हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 2 मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं सिमडेगा से एक मरीज मिला. बता दें कि सिमडेगा का यह पहला मामला है.

11th Case : झारखंड में 11वां मामला 15 अप्रैल को आया. इसमें रांची के हिंदपीढ़ी का एक पॉजिटिव मरीज शामिल है.

12th Case : झारखंड में 12वां मामला 16 अप्रैल को आया. इसमें धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया.

Next Story
Share it