झारखंड में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 24

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
झारखंड में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 24

रांची: झारखंड में सोमवार को पांच और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. नये मरीजों में तीन रांची के हैं, जबकि एक बोकारो व एक गिरिडीह जिले का है. नये मरीजों के मिलने के बाद झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को 173 संदिग्धों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें पांच की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बोकारो जिले की जो मरीज कोरोना संक्रमित पायी गयी है वह उसी साड़म गांव की रहने वाली है जहां से पहले आठ मरीज मिल चुके हैं.

रांची के तीनों नये मरीज हिन्दपीढ़ी के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने न्यूजविंग को बताया कि तीनों मरीज हिन्दपीढ़ी के कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क मे् थे.

Next Story
Share it