दुनिया में पहली बार किसी नेता ने जीता व्‍हाइट हाउस का दिल, ट्विटर हैंडल पर PM मोदी को किया फॉलो

  • whatsapp
  • Telegram
दुनिया में पहली बार किसी नेता ने जीता व्‍हाइट हाउस का दिल, ट्विटर हैंडल पर PM मोदी को किया फॉलो
X

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर लगी रोक को हटाने के बाद अमेरिका भारत के रिश्ते और मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि व्‍हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है। मोदी एकमात्र ऐसा नेता बन गए हैं, जिन्हे व्‍हाइट हाउस ने फॉलो किया है।

व्‍हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी अन्‍य नेता को फॉलो नहीं करता है। यह व्‍हाइट हाउस कुल 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है, इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी (@narendramodi) के पर्सनल हैंडल के साथ साथ व्‍हाइट हाउस ने पीएमओ इंडिया (@PMOIndia), प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (@rashtrapatibhvn), यूएस एंबेसी इंडिया (@USAndIndia) और इंडिया इन यूएसए (@IndianEmbassyUS) को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी भरी लहजे में कहा था कि अगर भारत निर्यात नहीं करता है तो इसका परिणाम भी भुगतने को तैयार रहे। हालांकि जब भारत सरकार ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की अनुमति दी तो इस बात से खुश होकर ट्रंप ने भारत का धन्यवाद किया था।

वहीं पीएम ने भी इसके जवाब में कहा था कि कोविड-19 से निपटने में भारत मानव जाति की हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपके साथ पूरी तरह सहमत हूं। इस तरह का वक्त दोस्तों को और करीब लाता है। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से भी मजबूत है। मोदी ने लिखा कि भारत कोविड-19 से मुकाबले के लिए मानवता की हरसंभव मदद करेगा।

Next Story
Share it