पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन....
Aarti bachpan express .......... चुनाव सुधार के लिए मशहूर पूर्व सी ईसी टीएन सेशन का रविवार रात 9:30 बजे चेन्नई स्थित उनके अपने घर में निधन हो गया...
Aarti bachpan express .......... चुनाव सुधार के लिए मशहूर पूर्व सी ईसी टीएन सेशन का रविवार रात 9:30 बजे चेन्नई स्थित उनके अपने घर में निधन हो गया...
Aarti bachpan express ..........
चुनाव सुधार के लिए मशहूर पूर्व सी ईसी टीएन सेशन का रविवार रात 9:30 बजे चेन्नई स्थित उनके अपने घर में निधन हो गया वह 86 वर्ष के थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर अफसोस जताया|
सेशन को चुनाव व्यवस्था में सुधार के लिए जाना जाता है परिजनों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है बताते चलें कि उनका पूरा नाम तिरुनेल्लाई नारायण अय्यर सेशन था इनका जन्म 15 दिसंबर 1932 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था 1955 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी रहे 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक देश के 10 में मुख्य चुनाव आयुक्त रहे इस पद पर रहते हुए भारतीय चुनाव प्रणाली में कई सुधार किए |
सरकारी सेवाओं के लिए उन्हें 1996 में रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया सेशन के कार्यकाल में चुनाव मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल शुरू हुआ था इसका काफी विरोध भी किया गया पर वह नेताओं के आगे नहीं झुके कहीं-कहीं तो मतदाता पहचान पत्र नहीं होने से कई राज्यों के चुनाव उन्होंने स्थगित करवा दिए थे|
उनका एक डायलॉग बहुत ही प्रमुख डायलॉग है आई ईट पॉलीटिशियंस फॉर ब्रेकफास्ट यह काफी चर्चा में भी रहा था पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि टीएन शेषन एक उत्कृष्ट सिविल सेवक थे |
उन्होंने अत्यंत परिश्रम से भारत की सेवा की चुनावी सुधारों के प्रति उनके प्रयासों ने हमारे लोकतंत्र को और भी मजबूत कर दिया है उनके निधन से काफी पीड़ा हुई है ओम शांति ओम । केंद्रीय गृह मंत्री कांग्रेस नेता शशि थरूर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।