पूर्व ओलंपिक चैंपियन ली जुइरुई ने लिया सन्यास

  • whatsapp
  • Telegram
पूर्व ओलंपिक चैंपियन ली जुइरुई ने लिया सन्यास
X

पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीन की महिला शटलर ली जुइरुई ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से आज 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार को संन्यास ले लिया। बैडमिंटन विश्व फेडरेशन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि 14 सुपर सीरीज खिताब जीतने वाली ली को एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।

आपको बता दें कि 28 वर्षीय ली ने 2012 में हुए लंदन ओलंपिक के फाइनल में वांग यिहान को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। अगले वर्ष 2013 में ली ने बीडब्ल्यूएफ फीमेल प्लेयर ऑफ द ईयर चुनी गई थी। रियो ओलंपिक में चोटिल होने से पहले तक वह दमदार फॉर्म में चल रही थीं।

Next Story
Share it