कार में सवार चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत
सृष्टि पांडेय घटना मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एनएच-69 की है , जहाँ कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही...
सृष्टि पांडेय घटना मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एनएच-69 की है , जहाँ कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही...
सृष्टि पांडेय
घटना मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एनएच-69 की है , जहाँ कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है .इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमे से एक ही हालत नाज़ुक बनी हुयी है और बाकी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
. बता दें ये चार खिलाडी स्विफ्ट डिजायर नामक एक ही कार में सवार थे और कार की स्पीड भी बेहद तेज़ थी जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, कार सड़क किनारे एक गड्ढे में धस गयी और सभी खिलाडियों की मौत हो गयी .|
इन चार खिलाडि़यों के नाम शाहनवाज खान (इंदौर), आदर्श हरदुआ (इटारसी), आशीष लाल (जबलपुर), अनिकेत वरूण (ग्वालियर) हैं. ये चारों हॉकी खिलाड़ी एमपी अकादमी भोपाल के खिलाड़ी थे |
. होशंगाबाद में हुए कल के मुकाबलें में इनका मुकाबला सिवनी - जबलपुर से हुआ था.
चारों खिलाड़ी होशंगाबाद में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में शामिल हुए थे और वहीँ पर चल रही मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने आये हुए थे . मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुःख जताया है .|