फ्रांस, जापान के विमान को चीन ने बुहान जाने की दी अनुमति , भारत के लिए लगा रहा अड़चन

  • whatsapp
  • Telegram
फ्रांस, जापान के विमान को चीन ने बुहान जाने की दी अनुमति  , भारत के लिए लगा रहा अड़चन
X

रंजीत कुमार
भारत में फिर एक बार चीन की सरकार से की अपील भारत के विमान को बुहान जाने की अनुमति दी जाए. भारत ने कहा कि चीन की अनिश्चितता बुहान में फंसे भारतीय नागरिकों में बेचैनी पैदा कर रही है और भारत में लोग मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं|

.भारत के विमान को चीन जाने से रोकने पर विवाद बढ़ रहा है. भारत ने कहा था कि चीन वायुसेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर को जानबूझकर वुहान शहर नहीं जाने दे रहा है. वायुसेना का ये विमान दवाइयां और मेडिकल सपोर्ट लेकर वुहान जाने वाला था और वापसी के दौरान वुहान से लगभग 100 भारतीयों को लेकर आने वाला था|

भारत के इस विमान को 20 फरवरी को उड़ान भरना था, लेकिन चीनी अधिकारियों ने अबतक इसकी इजाजत नहीं दी है. इस मतभेद पर भारत ने जताई आपत्ति तो चीन ने कहा कि दोनों देशों के अधिकारी इस पर अंतिम बातचीत कर रहे हैं. 13 फरवरी को यह प्रस्ताव दिया गया था.|

दूतावास ने वुहान में भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे अपने निवास स्थान पर भोजन या पानी की उपलब्धता या किसी अन्य मुद्दे से संबंधित किसी भी समस्या के बारे में सूचित करें ताकि संबंधित चीनी अधिकारियों के साथ उसका हल निकाला जा सके। भारतीय दूतावास ने वुहान में सभी भारतीयों से शांत रहने और इससे आगे की प्रतीक्षा करने का भी आग्रह किया है।

Next Story
Share it