संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए फ्रांस की सेना बीकानेर पहुंची......

  • whatsapp
  • Telegram
संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए फ्रांस की सेना बीकानेर पहुंची......
X

Aarti Bachpan Express-

संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए फ्रांस की सेना बीकानेर पहुंच गई है संयुक्त राष्ट्र की आदेश के तहत फ्रांस की सेना और भारतीय सेना दोनों संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगे सेना के प्रवक्ता कर्नल शोभित घोष ने बताया कि फ्रांस के सैनिकों का स्वागत परंपरागत ढंग से किया गया है|

इसके तहत अर्थ रेगिस्तानी इलाके के पृष्ठभूमि में आतंकवाद विरोधी कार्यवाही पर फोकस किया जाएगा इस संयुक्त अभ्यास के लिए फ्रांस की 38 सेना बीकानेर पहुंची है बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक दोनों सेनाएं युद्धाभ्यास शक्ति 2019 में भाग लेंगे द्विपक्षीय अभ्यास की श्रृंखला के तहत पांचवी बार युद्धाभ्यास आयोजित हो रहा है ।

Next Story
Share it