इन शहरों में घूमने का मौका,दे रहा है IRCTC ,गांधीजी के जन्मदिन पर

  • whatsapp
  • Telegram
इन शहरों में घूमने का मौका,दे रहा है IRCTC ,गांधीजी  के जन्मदिन पर
X

महिमा गुप्ता
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) 27 सितंबर से भारत दर्शन टूरिस्ट पैकेज की शुरूआत कर रहा है । इस पैकेज के तहत टूरिस्ट महात्मा गांधी से संबंधित स्थानों के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश के घूम पाएंगे। पैकेज के तहत महात्मा गांधी के जन्मस्थल पोरबंदर और अहमदाबाद में साबरमती आश्रम भी आएगा, जहां पर्यटक घूम पाएंगे। पैकेज में वडोदरा भी शामिल होगा, जहां टूरिस्ट सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देख सकते हैं। यह यात्रा 8 रातों और 9 दिनों की होगी। ये पैकेज टूरिस्ट के सारी सुविधा को देख कर बनाया गया है । इसमें फ्रेश होने से लेकर सोने तक की सारी सुविधा टूरिस्ट को दी जाएंगी

Next Story
Share it