उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में गंगा का जलस्तर बढ़ा कई गांव हुए जलमग्न

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में गंगा का जलस्तर बढ़ा कई गांव हुए जलमग्न
X

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस -
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, और कई गांव जलमग्न हो गए हैं ।लगभग हजारों की संख्या में घर डूब गए हैं। सूत्रों के अनुसार सैकड़ों घर बाढ़ के कारण पानी में डूब गए हैं ,और उन घरों में काफी लोग फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए सरकार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बाढ़ के कारण बहुत से लोग दूसरे स्थानों पर चले गए हैं । प्रशासन अपनी तरफ से जो भी सुविधाएं हैं लोगों तक मुहैया करा रहा है।वहाँ के जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बताया कि सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि लोगों को राहत केंद्रों पर पहुंचाया जाए अभी तक लगभग 250 लोगों को राहत केन्द्रों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ वाले क्षेत्रों में 3 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।शहर में बाढ़ पीड़ितों के लिए लगभग 31 शिविर बनाए गए हैं।

Next Story
Share it