60,000 से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी , बढ़िया सैलरी के साथ मिलेगा इंक्रीमेंट भी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
60,000 से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुशखबरी , बढ़िया सैलरी के साथ मिलेगा इंक्रीमेंट भी

सरकारी शिक्षकों के लिए ये खबर काफी खास है। उत्तराखंड सरकार राज्य के 60 हजार से ज्यादा सरकारी शिक्षकों के लिए तोहफा लेकर आई है। राज्य सरकार ने टीचर्स को उच्च वेतनमान के साथ अतिरिक्त इंक्रीमेंट देने का भी फैसला लिया है।

जिसका लाभ राज्य के लगभग 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों को मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सुविधा की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही इसका जीओ भी जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद शिक्षकों को चयन और प्रोन्नत वेतनमान पर एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट भी मिलेगा।

इस सुविधा का लाभ उन सरकारी कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा जो सातवें वेतनमान में एसीपी का लाभ ले रहे हैं। दरअसल इन कर्मचारियों को अपने पूरे सेवाकाल में प्रमोशन के लिए मौके मिलते हैं जबकि शिक्षक अभी एसीपी के दायरे में नहीं आते हैं।

वहीं शिक्षकों को प्रमोशन के लिए भी अपने पूरे कार्यकाल में केवल दो ही अवसर मिलते हैं तो उत्तराखंड की इस सुविधा का लाभ शिक्षकों को ही मिलेगा। राज्य सरकार की यह सुविधा एक जनवरी, 2016 से मान्य होगी।

Next Story
Share it