सीए कोर्स को यूके में मिली पीजी की मान्यता छात्रों के लिए एक अच्छी खबर......

  • whatsapp
  • Telegram
सीए कोर्स को यूके में मिली पीजी की मान्यता छात्रों के लिए एक अच्छी खबर......
X

अराधना मौर्या : Bachpan Express
जैसा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA - Chartered Accountant) का कोर्स करने के बाद विदेश में आगे की पढ़ाई करने या वहीं पर करियर बनाने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है।

सीए संस्थान के प्रयासों से और कोर्स की गुणवत्ता की वजह से यूके यानी संयुक्त गणराज्य (ग्रेट ब्रिटेन, उत्तरी आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड) के प्रतिष्ठित संस्थान 'द नेशनल रिकॉग्निशन इंफॉर्मेशन सेंटर फॉर द यूनाइटेड किंगडम' (नारिक) ने सीए कोर्स को अपने यहां पोस्ट ग्रेजुएट की मान्यता दी है।

Next Story
Share it