MARUTI SUZUKI: कर सकती है बडा ऐलान! ग्राहको के लिए खुशखबरी
अंकिता सिंह-इस फेस्टिव सीजन अगर आप कार खरीदने का प्लान बना चुके हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है , देश की सबसे बड़ी कार प्रोड्यूसर कंपनी मरती सुजुकी...


X
अंकिता सिंह-इस फेस्टिव सीजन अगर आप कार खरीदने का प्लान बना चुके हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है , देश की सबसे बड़ी कार प्रोड्यूसर कंपनी मरती सुजुकी...
अंकिता सिंह-
इस फेस्टिव सीजन अगर आप कार खरीदने का प्लान बना चुके हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है , देश की सबसे बड़ी कार प्रोड्यूसर कंपनी मरती सुजुकी अपनी सभी गाड़ियों को सस्ता करने जा रही है। कारपोरेट टैक्स घटाए जाने के बाद कंपनी ने ऐसा करने का फैसला लिया । आपको बता दे, कंपनी 2 दिन के अंदर ही इस बात की घोषणा कर सकती है । लंबे समय से मंदी की वजह से गाड़ियों की खरीद में भी कमी आ गयी थी। लेकिन मरुती सुजुकी के इस ऐलान के बाद , गाड़ियों की खरीद बढ़ सकती है और इससे कंपनी को फाएदा भी मेलेगा। खबरों की माने तो ह्युंदै, टोयोटा और होंडा की कीमतों के कम होने की कोई गुंजाइश नहीं है।
Next Story