बचपन क्रिएशंस ने अंबेडकर विश्वविद्यालय के साइकिल बैंक की स्थापना में दान की दो साइकिल

  • whatsapp
  • Telegram
बचपन क्रिएशंस ने अंबेडकर विश्वविद्यालय के साइकिल बैंक की स्थापना में दान की दो साइकिल

बचपन क्रिएशंस ग्रुप ने अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्थापित किए जा रहे साइकिल बैंक में दो साइकिल दान कर अपने सामाजिक सरोकारों को भी बखूबी निभाया

अंबेडकर विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र समागम में आयोजित समारोह में बचपन क्रिएशन के एडवाइजर प्रोफेसर गोविंद जी पांडे ने कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।

बचपन क्रिएशंस फिल्म प्रोडक्शन, पब्लिकेशन ,वेबसाइट मैनेजमेंट ,मीडिया मार्केटिंग, फोटोग्राफी के अलावा मंथली बाइलिंगुअल न्यूज़पेपर बचपन एक्सप्रेस भी निकालता है।

बचपन क्रिएशन ने ना सिर्फ सामाजिक सरोकारों को हमेशा निभाया है बल्कि एचडीएफसी बैंक के लिए उनके द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों पर एक फिल्म भी बनाई है।

बचपन क्रिएशंस समय-समय पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की भी मदद करता रहा है इसके अलावा पत्रकारिता प्रशिक्षण पा रहे छात्र छत्राओं को पेड इंटर्नशिप भी देता रहा है।



Next Story
Share it