ग्रेट ग्रीन वाल से बनेगी दिल्ली की हवा स्वच्छ एव शीतल
राजधानी दिल्ली की हवा में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार दिल्ली की हवा को शुद्ध बनाने के लिए अपनी महत्वाकांछी पहल " ग्रेट...
Bachpan Creations | Updated on:9 Oct 2019 10:22 PM IST
X
राजधानी दिल्ली की हवा में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार दिल्ली की हवा को शुद्ध बनाने के लिए अपनी महत्वाकांछी पहल " ग्रेट...
राजधानी दिल्ली की हवा में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार दिल्ली की हवा को शुद्ध बनाने के लिए अपनी महत्वाकांछी पहल " ग्रेट ग्रीन वाल " की सुरुवात की है , इसका निर्माण दिल्ली से हरियाणा के बार्डर से होते हुए गुजरात तक होगी जिसकी कुल लम्बाई 1400 किलोमीटर तथा चौडाई 5 किलोमीटर होगी जो एक तरह से पेड़ो से निर्मित पट्टी होगी जो दीवार का रूप ले लेगी और यह दीवार हरियाणा , राजस्थान तथा गुजरात की तरफ से आने वाली प्रदूषित हवावों के लिए एक तरह से अवरोधक का काम करेगी साथ ही प्रदूषित हवाओं को शोधित कर उन्हें स्वच्छ और शीतल बनाएगी | भारत सरकार का यह महत्वाकांछी पहल ना सिर्फ देश के पर्यावरण के प्रदुषण के स्तर को कम करेगा बल्की जलवायु परिवर्तन के प्रति भारत के रुख को भी दुनिया के सामने जाहिर करेगा |
Next Story