ग्रेटा थनबर्ग ने पर्यावरण पुरस्कार लेने से किया इनकार.......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ग्रेटा थनबर्ग ने पर्यावरण पुरस्कार लेने से किया इनकार.......

Aarti BachpanExpress:.

इसी साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन में साहसिक भाषण देने के बाद दुनिया भर में चर्चित हुई डाटा थान वर्ग जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली किशोरी कार्यकर्ता है जिसके लिए उन्हें पर्यावरण पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी लेकिन अब पता चला है कि उन्होंने पर्यावरण पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया है|

स्टॉकहोम में आयोजित सम्मान समारोह में डाटा की तरफ से उनके दो सहयोगियों ने विचार रखे सोफिया और इसाबेला ने ग्रे टा के हवाले से कहा कि हमें बस यही चाहिए कि हमारे शासक व राजनेता शोध पर ध्यान दें 16 वर्षीय ग्रेटा इन दिनों कैलिफोर्निया में है क्षेत्रीय अंतर संसदीय नॉर्डिक काउंसिल के पुरस्कार के लिए चयनित के जाने पर उन्होंने आभार जताया नॉर्डिक काउंसिल्स के तरफ से हर साल युवा साहित्य फिल्म साहित्य संगीत और पर्यावरण के क्षेत्र में पुरस्कार दिया जाता है प्रत्येक पुरस्कार के साथ 52 हजार अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाती है ग्रेटर को दिए जाने वाला यह कोई पहला पुरस्कार नहीं है नार्वे के तीन सांसदों ने उन्हें इसी साल नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित भी किया था|

स्वीडन निवासी क्रेटा ने पाया कि विमान की भी ग्लोबल वार्मिंग में योगदान देते हैं इसीलिए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन में शामिल होने के लिए समुद्री मार्ग को अपनाया वह वहां सेल बोर्ड के जरिए 2 सप्ताह में अटलांटिक महासागर को पार कर न्यूयॉर्क पहुंची थी उन्होंने सम्मेलन में मौजूद दुनिया भर के नेताओं से ग्लोबल वार्मिंग को लेकर कई सवाल किए थे और अपने भाषण में आपकी हिम्मत कैसे हुई जैसी पंक्ति का कई बार इस्तेमाल किया था जिसकी वजह से सोशल मीडिया सहित हर जगह उनके चर्चे हुए थे

Next Story
Share it