Happy Birthday Lata Mangeshkar :90वां जन्मदिन पर जाने कुछ लता जी की पुरानी बातें

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
Happy Birthday Lata Mangeshkar :90वां जन्मदिन पर जाने कुछ लता जी की पुरानी बातें


राजश्री -
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर आज उनका 90वां जन्मदिन है। उनकी आवाज का जादू इस उम्र में भी बरकरार है। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। बता दे कि यह साल उनके लिए और भी खास है क्योंकि उन्हें इस साल डॉटर ऑफ द नेशन सम्मान से नवाजा जाएगा। यही नहीं उन्हें और भी काफी सारे पुरस्कार मिल चुके हैं जैसे पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण ही नहीं देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत-रत्न से भी नवाजा गया है। और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से तो उन्हें आज से 30 वर्ष पहले ही नवाज़ दिया गया था।हालांकि लता जब 13 साल की थी तभी उनके पिता पंडित दीनानाथ मकेश्वर की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई थी। तभी से उन्होंने एक्टिंग और सिंगिंग की शुरुआत की थी क्योंकि उनपर अपने पिता की मृत्यु के बाद चार छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी थी। आप सभी को जानकर हैरानी होगी की लता मंगेशकर ने अपने सात दशक के लंबे करियर में 36 भाषाओं में एक हजार से अधिक फिल्मों के लिए गाने गाए हैं।

Next Story
Share it