नवगीत के प्रख्यात कवि शम्भुनाथ सिंह की पुन्यतिथि पर एक काव्य संध्या

  • whatsapp
  • Telegram
नवगीत के प्रख्यात कवि शम्भुनाथ सिंह की पुन्यतिथि पर एक काव्य संध्या


हिंदी नवगीत के प्रख्यात कवि शम्भुनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर शम्भुनाथ सिंह शोध संस्थान वाराणसी एक काव्य संध्या का आयोजन कर रहा है - इस काव्य संध्या में श्री ह्रदय नारायण दीक्षित , महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के कुलपति टी एन सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे - शम्भुनाथ जी को हिंदी नवगीतो के लिए जाना जाता है उनकी कविता समय की शिला पर मधुर चित्र कितने किसी ने बनाये किसी ने मिटाए एक कालजयी रचना है -

Next Story
Share it