बीबीएयू के पत्रकारिता विभाग की छात्रा नीलू शर्मा ने रचा इतिहास, बनी पहली छात्रा जिनकी फिल्म अवार्ड के लिए दिखायी जायेगी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बीबीएयू के पत्रकारिता विभाग की छात्रा नीलू शर्मा ने रचा इतिहास, बनी पहली छात्रा जिनकी फिल्म अवार्ड के लिए दिखायी जायेगी


बीबीएयू के पत्रकारिता विभाग की शोध छात्रा नीलू शर्मा ने इतिहास रच दिया उनकी प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय के निर्देशन में कैंसर पर शोध करते हुए बनायीं गयी फिल्म भारत के राष्ट्रीय विज्ञानं फिल्म में पहले अवार्ड केटेगरी के लिए चुनी गयी और अब भारत के अन्तराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में भी अवार्ड केटेगरी में दिखायी जायेगी |

नीलू शर्मा प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय के साथ कैंसर विषय पर मीडिया इंटरवेंशन के प्रभाव का अध्ययन कर रही है - जिसको तीन चरणों में बाटा गया है - पहले चरण में एक फिल्म बनाई गयी है जिसमे लोगो के कैंसर के बारे में जानकारी को एकत्र किया गया है| इस फिल्म को एक चुने हुए ग्रुप को दिखाया जाता है और उनसे फिल्म के पहले और बाद में जानकारी पर सूचना एकत्र की जाती है -

इसी प्रकार दूसरी फिल्म भारत में कैंसर से जूझ रहे मरीजो के व्यवहार को लेकर बनायीं गयी है जिसमे उनसे कैंसर संस्थानों और उनसे जुडी सुविधा के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है - फिर उनको कैंसर को ठीक करने वाले भारत के विभिन्न बड़े संस्थानों के बारे में जानकारी दी जाती है - इस तरह फिल्म को दिखा कर उनके व्यवहार में आये बदलाव को देखा गया -

तीसरी फिल्म जिसे अवार्ड केटेगरी के लिए चुना गया है उसमे कैंसर से लड़ाई लड़ कर जितने वाले लोगो की कहानी है - और ये उन लोगो को दिखाया गया जो कैंसर से जूझ रहे थे - फिल्म के पहले उनका कैंसर के प्रति रवैया और फिल्म दिखाने के बाद पड़े प्रभाव को चरणबद्ध तरीके से अध्ययन किया गया है -

महिलाओ में होने वाले सेर्विकल कैंसर के बारे में काफी सूचना एकत्र की गयी है जिसको मीडिया ने काफी सराहा गया है -

फिल्म को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ने पत्रकारिता विभाग से मांग है जिसे जगह -जगह दिखाया जाएगा -

प्रोफ. गोविन्द जी पाण्डेय ने बताया की नीलू शर्मा द्वारा बनायीं गयी फिल्म समाज के लिए एक महत्वपूर्ण सन्देश देती है और इस तरह का शोध समाज में लोगो को इन गंभीर बीमारी से लड़ने में सहायक सिद्ध हो सकता है - अगर फिल्म से किसी एक की भी जिन्दगी में बदलाव आ जाता है तो ये यूनिवर्सिटी और विभाग के लिए गर्व की बात है -

Next Story
Share it