पत्रकारिता विभाग की शोध छात्रा नीलू शर्मा ने अंतराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में जीता पहला इनाम , ये गर्व का मौका : प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय

  • whatsapp
  • Telegram
पत्रकारिता विभाग की शोध छात्रा नीलू शर्मा ने अंतराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में जीता पहला इनाम , ये गर्व का मौका : प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय
X

हर शिक्षक का सपना होता है की वो किसी ऐसे छात्र और छात्रा का गुरु हो जिसके सपनो को जीने और हासिल करने में उसका भी हाथ हो - आज शिक्षक के रूप में मेरा सपना एक बार फिर सफल रहा जब मेरी शोध छात्र नीलू शर्मा ने अन्तराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में अपनी डाक्यूमेंट्री फिल्म कैन ब्रेक कैंसर के लिए पहला स्थान पाकर न सिर्फ ७५ हजार का नगद इनाम जीता पर उसके साथ चमचमाती ट्राफी सफलता की कहानी बया करती है -

जब मै दिल्ली में था तो मेरे बहुत से छात्र और छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष्कार पाए - पर लखनऊ में आने के बाद कम संसाधन में छात्रो को पढाना और उनको सपने दिखाना की वो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोगो का मुकाबला कर सकते है एक बड़ा मुश्किल कार्य था -

पर हौसलों के आंगे हर ऊँचा पहाड़ छोटा हो जाता है और यही हुआ - आज लखनऊ के जनसंचार विभाग की छात्रा नीलू शर्मा ने मेरे देखे हुए सपनो को हकीकत में बदल कर मुझे एक शिक्षक के रूप में गर्व का मौका दिया है - आज बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए स्वागत और साधुवाद -

Next Story
Share it