हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा कुल्लू दशहरा उत्सव

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा कुल्लू दशहरा उत्सव

प्रियंका पाण्डेय : बचपन एक्सप्रेस
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू दशहरा प्रमुख उत्सव पूरे धूमधाम से कुल्लू जिले के धलपुर मैदान में मनाया जा रहा है ।इसकी खास बात यह है कि जब देश के बाकी हिस्सों में दशहरा समाप्त हो जाता है तो यहां पर शुरू होता है । उत्सव एक सप्ताह तक मनाया जाता है ।इस सूत्रों के अनुसार इस उत्सव की शुरुआत 17 वीं सदी में हुई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग प्रशंसा के काबिल हैं ,इन्होंने अपनी समृद्धि ,संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं को संजोए रखा है। राज्यपाल बंदारू जी भगवान रघुनाथ यात्रा में भी शामिल हुए ।इस उत्सव का समापन 14 अक्टूबर को होगा। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे ।

Next Story
Share it